Attitude Of Gratitude In Hindi

    Attitude Of Gratitude In Hindi 

Gratitude
Gratitude

Introduction :

जब आप Successful लोगों को देखते हैं तो कभी आपके मन में ये सवाल आता है की क्यों वो लोग इतने कामयाब है, क्यों इतने खुश हैं ? क्यों उनके सामने Opportunities हवा की तरह आती हैं और वो उनपर काम कर के कामयाब होते हैं ? क्योंकि वो सब लोग Attitude Of Gratitude को दिल से मानते है और उसी तत्व से जीते हैं। You can also change your life with Attitude Of Gratitude. तो चलिए पढ़ते हैं Attitude Of Gratitude In Hindi.

Definition :

Attitude Of Gratitude एक ऐसा मार्ग है, एक ऐसी आदत है जिसके द्वारा हम अपने जीवन के सारे वरदानों के लिए Thankful रहते हैं, ईश्वर को धन्यवाद देते हैं चाहे हमारी परिस्थिति कैसी भी हो। आये दिन की शुरुवात शानदार करने का ये एक बहुत ही खूबसूरत मार्ग है। समृद्ध जीवन जीने के लिए Attitude Of Gratitude बहुत ही जरुरी हैं।

How to develop Attitude Of Gratitude :

सबसे पहले तो आपको अपनी शिकायतें  करने की आदत को बदलना होगा । जब तक आप अपनी ये आदत नहीं बदलते तब तक आपको आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं दिखेगा। जितनी शिकायतें आप करेंगे उतनी ज्यादा शिकायतें करनेवाली घटनाएँ और परिस्थितियाँ आपके जीवन में खींची चली आएगी।

Worry habit को भी आपको break करना होगा। चिंताएँ आपके जीवन को Negativity की तरफ ले जाती हैं। जब भी कोई चिंता आपको सताए तो उसकी सारी जिम्मेदारी इस प्रकृति पर छोड़कर उस चिंता को मिटाने के लिए प्रकृति को धन्यवाद दीजिये। प्रकृति से बातें कीजिये। ईश्वर से बातें कीजिये। अगर आपको ब्रह्माण्ड की शक्तियों पर विश्वास है तो चिंता करने की कोई बात नहीं। क्योंकि शायद आपको पता नहीं होगा, The Universe loves grateful people.

दिन की शुरुवात Gratitude से ही कीजिये क्योंकि ऐसे कितने लोग होते है जो रात को सोते तो है मगर सुबह उठते ही नहीं। उनका जीवन समाप्त हो जाता है। तो ईश्वर से एक नया दिन जिंदगी में शामिल करने के लिए, जिन्दा रखने के लिए, अपने परिवार के साथ रखने के लिए धन्यवाद दीजिये। अगर Possible है तो आप लिख सकते है वो सारे वरदान जो आपको ईश्वर से मिले हैं और अगर आपके पास लिखने के लिए वक़्त नहीं है तो सिर्फ दोनों हाथ जोड़कर आप कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं।

हो सकता है की आपके आसपास Negative लोग हो। आप जहाँ काम करते है वहाँ, परिवार में, समाज में ऐसे लोग होते है जो उनके बर्ताव से  हमारी Positive energy low करते हैं। ऐसे लोगों से दूर तो रह नहीं सकते। तो करना ये है की उन लोगों में जो अच्छा है वो हमें ढूँढना है। क्योंकि ढूंढने से तो कोयले की खानसे भी सोना निकलता है। We should be like the bees. They absorb the sap and make honey.

अपने जीवन की कमियों पे बिलकुल भी ध्यान नहीं देना है। जो है और जो चाहिए इनपे ध्यान देना है। क्योंकि आप सोच भी नहीं सकते ऐसी बुरी हालत में जी रहे लोगों के जीवन में कृतज्ञता से विपुलता आयी है और वो एक समृद्ध जीवन जी रहे हैं।

दिन की शुरुवात तो Gratitude से हो गयी अब दिनभर क्या करना है ? तो पूरा दिन हमें Grateful रहना है। Count your blessings on a regular basis. It can be difficult to be grateful in worst conditions in life but grateful people give thanks for everything in their life.

Effects of Attitude of Gratitude : 

सुखों से, शांति से, धन से, आनंद से हमारा जीवन समृद्ध होता है।

हमारे विचारों में बदलाव आता है। हम जीवन की समृद्धता को देखते है इससे हमारी शिकायत करने की आदत छूट जाती है।

जीवन में कोई भी Problem हो, उसे कृतज्ञता से ठीक किया जा सकता है इस बात पे हमें विश्वास होता है।

 जब हम कृतज्ञ होते हैं तो हमें हमारे पास जितना है उससे कई ज्यादा मिलता है।

हमारा Focus Appreciation की तरफ होता है।

हम लोगों की कमियाँ नहीं, अच्छाइयाँ ढूंढते हैं।

हमारे विचार, हमारी सेहत, हमारी परिस्थितियाँ, हमारे Relations, हमारा जीवन सब कुछ बदल जाता है। कृतज्ञता जीवन के इन सब अंगों में जान भर देती है।

कृतज्ञता जीवन में जादू लाती है। हमारी सारी इच्छाएँ इस तरह पूरी हो जाती है मानो कोई चमत्कार हुआ हो।

कृतज्ञता Stress और Frustration को मात देती है।

ये हमें Happy, Healthy और Optimistic बनाती है।

जीवन की छोटी छोटी चीजें भी हमें बहुत सारी खुशियाँ दे जाती हैं।

Some quotes About Gratitude : 

कृतज्ञता और जीवन आनंद इनके अलावा आपके जीवन का और कोई उद्देश्य नहीं हो सकता।

मिली हुई समृद्धि के लिए कृतज्ञ होना मतलब ऐसीही समृद्धि आने वाले जीवन में भी मिलती रहेगी ये तय है।

कृतज्ञता व्यक्त करने से ज्यादा महत्त्वपूर्ण काम और कोई भी नहीं हो सकता।

जो आपके पास है अगर आप उसमे खुश है तो ये सारा विश्व आपका है।

कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए कोई कारन आपको अगर दिखाई नहीं दे रहा है तो दोष आपमें है। क्योंकि ये सारा विश्व वरदानों से भरा हुआ है।

अपने जीवन में चमत्कार चाहते हो तो कृतज्ञ रहो।

आज आपके Problems भले ही आपके वरदानों से ज्यादा हो लेकिन कृतज्ञता कब आपके Problems को वरदानों  में बदल देगी ये आपको पता भी नहीं चलेगा।

कृतज्ञता एक ऐसी दवाई है जो हमारी Negativity को नष्ट कर देती है।

ये विश्व जादू से भरा हुआ है, जादू हमारे जीवन में आने के लिए प्रतीक्षा कर रही है, कृतज्ञ रहें और उस जादू का अपने जीवन में स्वागत करें।

कृतज्ञता सिर्फ एक भावना नहीं है ये तो जीवन जीने का एक बेहतरीन मार्ग है।

अब आपको यहाँ एक व्हिडिओ दिख रहा है। इस व्हिडिओ को पूरा देखिये और Gratitude कैसे व्यक्त करना है ये समझिए। 

 

Thanks for reading : Attitude Of Gratitude In Hindi .

Also Read :

Gratitude Meaning In Hindi.

Read more about Positivity

Don’t forget to share.

 

 

8 thoughts on “Attitude Of Gratitude In Hindi

  • April 4, 2021 at 1:08 pm
    Permalink

    हमारे आसपास Negative लोग रहते हेै । उनमे हमे
    अच्छाइयाेॅं ढुूंढना हेै और बुुराइयाेॅंको नजर अंदाज करना हेै , अपने लिेए ।
    बहोत सुंदर विचार ।

    Reply
  • April 4, 2021 at 1:22 pm
    Permalink

    खुप सुंदर विचार असतात यशाच्या शिखरावर विराट विश्व व्यापून टाकते आयुष्याचे ध्येय मिळवायचा असेल तर वेळ लागेल उमेदीच्या काळात आपण प्रयत्न करू

    Reply
  • April 4, 2021 at 5:47 pm
    Permalink

    आपके विचारोंसे हमे Positive Energy मिलती है.

    Reply
  • April 5, 2021 at 2:16 am
    Permalink

    मनुष्याच्या जीवनात जर यश मिळवायचे असेल तर posite thinking केले पाहिजे तरच तो जीवनात यशस्वी होऊ शकेल.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!