How to attract Money and Wealth in Life। पैसों को कैसे आकर्षित करें

How to attract Money and Wealth in Life। पैसों को कैसे आकर्षित करें

How to attract Money
How to attract Money

Introduction :

हम सब बहुत सारा पैसा चाहते हैं लेकिन सबके पास पैसा क्यों नहीं है ? इसका कारण जानना है तो How to attract Money and Wealth in Life। पैसों को कैसे आकर्षित करें ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में आप पैसों को अपने जीवन में कैसे आकर्षित करना है इस बारे में सीखेंगे। इन सारी techniques का उपयोग करके आप भी अपना जीवन समृद्ध बना  सकते हैं। 

Importance of Money :

पहले तो हमें ये पता होना चाहिए की अमीर होना हम सबका हक़ है। इस ब्रह्माण्ड में बहुत समृद्धि है और इस समृद्धि का लाभ लेना हमारा अधिकार है। लेकिन होता ये है की दुनिया के १0 % लोगों के पास ९० % पैसा है और बचे हुए ९० % लोगों के पास १0 % पैसा है। अगर इस दुनिया का सारा पैसा सब लोगों में एक जैसा बाँट दिया जाए तो कुछ दिनों बाद उन्हीं १0 % लोगों के पास सारा पैसा चला जाएगा। अब आप सोच रहें होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है ? ऐसा ही है दोस्तों क्योंकि उनके पास मेहनत के साथ साथ कुछ ऐसी techniques हैं जो उनके पास पैसे को खींचती हैं। तो क्या आप तैयार हैं उन techniques को जानने के लिए ?

जिस तरह समुन्दर से हम कितना भी पानी निकाले, समुन्दर का पानी कम नहीं होता उसी तरह इस दुनिया में बहुत सारा पैसा है। हम जितना भी कमा लें वो कम नहीं होगा। सिर्फ एक condition है वो पैसा अच्छे मार्गों से कमाया होना चाहिए नहीं तो वही पैसा आपके विनाश का कारण बन सकता है।

हर एक व्यक्ति एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहता है, अपनी लाइफ में abundance चाहता है। लेकिन हर एक व्यक्ति का ये सपना पूरा नहीं होता। वो सपना ही रह जाता है क्योंकि कहीं ना कहीं हमारी सोच ही उन सपनों को पूरा नहीं होने दे रही है। जिसके पास ज्यादा पैसा है उनके बारे में हम सीधा बोल देते हैं की उसने गलत रास्ते से पैसा कमाया होगा ! लेकिन ये बात सारे अमीर लोगों के लिए सच नहीं है। कुछ लोग होंगे जो गलत रास्ते से पैसा कमाते होंगे

Ways to attract Money :

How to attract Money
How to attract Money

Affirmations :

Affirmations मतलब आत्मसुझाव। सबसे पहले खुद से पैसों के बारे में positive self talk जरुरी है। जैसे की I am a money magnet. पैसा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है। मैं दुनिया का सबसे अमीर इंसान हूँ। मेरा जीवन समृद्ध है। ईश्वर ने मुझे अमीरी का वरदान दिया है। इस तरह के affirmations आपको हररोज खुद से बोलने हैं। इसका परिणाम ये होता है की हमारा subconscious mind ये सच मान लेता है और हमारे सामने ऐसी opportunities लाता है जिससे हम अमीर बन सकें।

Visualization :

जितना पैसा आप चाहे हैं उन सारे पैसों को आपको हररोज feel करना है। लेकिन सबसे पहले आपको specific amount fix करनी होगी और उतनीही amount को आपको visualize करना है। अगर आप ही confirm नहीं की आपको कितना पैसा चाहिए तो ये Universe कैसे उन्हें आपकी जिंदगी में attract करेगा ?

Water technique :

क्या आप जानते हैं की पानी एक शक्तिशाली ऊर्जा है। आप दिनभर में ४ से ५ बार पानी पीते हैं। लेकिन पानी पीते समय अगर आप अपने जीवन की समस्याओं का विचार करेंगे तो पानी की ऊर्जा उन समस्याओं को manifest करेगी। तो जब जब आप पानी पीते हैं या खाना खाते हैं तब आपको उस पानी और अन्न को gratitude की भावना से चार्ज करना है। जितनी भी धनराशि आप चाहते हैं उस धनराशि को आप तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद दीजिये और फिर उस पानी और अन्न को ग्रहण कीजिये। 

Remove the negativity about money :

इस दुनिया में जितने भी गरीब लोग हैं वो सब पैसा तो चाहते हैं लेकिन दूसरों के पास ज्यादा पैसा आने से उनको दुःख होता है और यही मुख्य कारन है की आजतक वो गरीब हैं। अगर आप कोई चीज चाहते हैं तो वो चीज किसी के भी पास हो, हमें खुश होना चाहिए। आपको ये तो पता होगा ही की जिस चीज को हम पूरी शिद्दत के साथ चाहते हैं वो हमारे पास चली आती है। फिर वो चीज दूसरों के पास ही क्यों ना हो ! हमें उतनीही ख़ुशी महसूस करनी है जितनी ख़ुशी हमें उस चीज को पाने के बाद होगी।

जितनी ख़ुशी आपको दूसरों की सफलता से होगी उतनी ही जल्दी सफलता आपके पास दौड़ती चली आएगी।

Reprogram your subconscious mind :

हम हमारी जिंदगी में जो कुछ भी आकर्षित करना चाहते हैं उसे हम तक पहुँचाने में सबसे महत्वपूर्ण कार्य हमारा subconscious mind करता है। हमारा subconscious mind हमारी ख्वाइशों को सुनता है और उन ख्वाइशों को हम तक पहुंचानेवाली opportunities हमारे सामने लाकर खड़ा कर देता है। हमें तो सिर्फ उन opportunities पर काम करना होता है। एक बार हमने हमारे subconscious mind को अच्छी तरह से reprogram कर दिया तो समझिए आपको वो सब कुछ मिल सकता है जो आप पाना चाहते हैं।

सालोंसाल हमने अपने subconscious mind में गलत बातें भर दी हैं उनको निकालकर हमें पॉजिटिव बातों को feed करना है। और एक बार सकारात्मक सूचनाएँ आपके अवचेतन मन ने स्वीकार कर ली तो आपको अमीर होने से कोई नहीं रोक सकता !

Do your best and stay HONEST  :

आप अपनी जिंदगी चलाने के लिए जो भी काम करते हैं वो आपको पूरी क्षमता और ईमानदारी से करना है। जो जो opportunities आपके सामने आती हैं उन्हें अपनाना है। जब आप पूरी ताकत लगाएँगे, कष्ट उठाएंगे तो ब्रह्माण्ड आपकी मेहनत देखकर आपको वो सब कुछ देगा जो आप पाना चाहते हैं। 

दूसरों का नुकसान करके या लोगों को धोखा देकर पैसा नहीं कमाना है। 

Remove the thoughts about poverty. It is a mental disease :

क्या आप जानते हैं की जिस तरह शरीर के बहुत सारे विकार होते हैं उसी तरह गरीबी भी एक मानसिक बीमारी है। और शरीर की बीमारी तो दवाइयों से ठीक हो सकती है लेकिन ये poor and poverty के विचार हमें अंदर ही अंदर कमजोर बना देते हैं और हमें आगे बढ़ने नहीं देते। 

जिस तरह शारीरिक बिमारियों का इलाज करके हम स्वस्थ हो जाते हैं उसी तरह इस गरीबी के विचारों को दिमाग से निकालकर अमीर होना चाहिए क्योंकि मानसिक बीमारियाँ शारीरिक बिमारियों से ज्यादा नुकसान पहुँचाती हैं। 

जब तक आप अमीरी के विचारों को अपनी जहन में नहीं उतारते तब तक आप उसी गरीबी में जियेंगे जिस तरह आज तक जीते आये हैं।  

Think Big :

अगर आप बहुत सारा पैसा अपने जीवन में चाहते हैं तो अपनी गरीब सोच को बदलना होगा। कोई भी व्यक्ति अमीर या गरीब सिर्फ सोच के कारण ही होता है। दुनिया के सारे अमीरों में एक बात common है। वो सब जन्म से अमीर नहीं थे। उनकी financial condition बदतर से बदतर थी लेकिन उनकी सोच में शक्ति थी। उस गरीबी में भी वो लोग अमीरी का अनुभव लेते थे और एक दिन वो अमीरी उनके क़दमों में आ गयी।

इसीलिए हमारी आज की परिस्थिति कैसी भी हो हमें सिर्फ और सिर्फ बड़ा सोचना है, अमीरी के बारे में सोचना है।

Set Goals :

How to attract Money
How to attract Money

अगर आप चाहते हैं की आपका जीवन समृद्ध हो जाए तो आपको अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। आप सिर्फ बैठे रहेंगे और आपको सब कुछ बैठे बैठे मिल जाएगा इस भ्रम में बिलकुल भी मत रहिये। आपको ये prove करना होगा की आपको अमीर बनना है और इसके लिए आपको इस कुदरत को इम्तहान देना होगा। ये ब्रह्माण्ड आपकी परीक्षा लेगा और जब इस पूरी कायनात को आपकी शिद्दत देखके विश्वास होगा तो ये कायनात उस धनराशि को आपसे मिलाने में जुट जायेगी। इसीलिए लक्ष्य का होना बहुत जरुरी है। ये लक्ष्य ऐसा होना चाहिए जो आपको सोने ना दें और आपके जीवन को अर्थ दें।

Gratitude :

जितना भी आप अभी कमाते हैं उससे आपका घर चल रहा है, आपको हररोज खाना मिल रहा है, रहने के लिए छोटा मोटा घर है, पहनने के लिए कपडे हैं तो ईश्वर से कुछ भी माँगने से पहले इन सारी चीजों के लिए आपको कृतज्ञ रहना होगा। और उसके बाद आपको ईश्वर से कुछ माँगने का हक़ मिलता है।

जो है उसके लिए अगर आप कृतज्ञ रहते हैं तो उसमें तेजी से समृद्धी आती हैं, वो चीज तेजी से बढ़ने लगती है। आप अपने शरीर के लिए कृतज्ञ रहते हैं तो वो मजबूत होने लगता है, आप relationships के लिए कृतज्ञ रहते हैं तो उनमें बहार आ जाती है और सबसे महत्वपूर्ण बात जब हम पैसों के लिए या समृद्धि के लिए कृतज्ञ रहते हैं तो आपका पैसा दुगना हो जाता है और ये सिर्फ लिखने या पढ़ने की बात नहीं है दोस्तों इस कृतज्ञता को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लीजिये।

अब बात आती है की कृतज्ञता से पैसों को कैसे आकर्षित करें ? इसके लिए आपको एक निश्चित राशि को चुनना होगा। और वो राशि याने की उतना पैसा आपको मिल चुका है ऐसी कल्पना करके इस ब्रह्माण्ड को और ईश्वर को धन्यवाद देना है। आपने निश्चित की हुई राशि को कल्पना में देखना है, उन पैसों को देखकर खुश होना है।

मुझे पूरा विश्वास है दोस्तों की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल में दिए गए मार्गों का उपयोग अपनी financial status को ऊपर उठाने के लिए करेंगे। क्योंकि हम ही हमारे जीवन के creator हैं। 

इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये क्योंकि Sharing is caring. 

Thanks for Reading : How to attract Money and Wealth in Life 

Read more and get life’s messages. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!