How to be Successful in Life । 7 Ways to be Successful in Hindi

How to be Successful in Life। 7 Ways to be Successful in Hindi

How to be successful
How to be successful

Introduction :

इस दुनिया में हर एक व्यक्ति successful होना चाहता है। सब चाहते है की मेरे पास बहुत सारा पैसा हो, दुनिया मुझे पहचाने, सम्मान दें। लेकिन सफलता के लिए कौनसी strategies काम करती है ये हम ‘How to be Successful in Life। 7 Ways to be Successful in Hindi’ इस आर्टिकल में जानेंगे। क्योंकि प्रयास तो सब कर रहे हैं लेकिन सफलता सबको नहीं मिल रही, ऐसा क्यों ? इस प्रश्न का उत्तर इस आर्टिकल में आपको मिलेगा।

सफलता पाने के लिए प्रयास जरुरी हैं लेकिन प्रयासों को सही दिशा होनी चाहिए तभी आप सफल हो सकते हैं।

What is success :

Success मतलब संपत्ति, पैसा या फिर ख़ुशी ? क्या है success का मतलब ? सबसे पहले तो हमें success की correct definition पता होनी चाहिए। Success मतलब सिर्फ पैसा, समृद्धि या luxurious life नहीं है दोस्तों। सफलता का बहुत ही गहरा अर्थ है।

Success मतलब हमेशा बेहतर performance देना, Success मतलब आपके लक्ष्य को पूरा करना फिर वो लक्ष्य बड़ा हो या छोटा ! Success मतलब खुदपर विश्वास रखना, हर एक काम पूरी शिद्दत से करना, persistent रहना और अपने passion के लिए पागल हो जाना, Success मतलब कुछ नया सीखना, डरों को मात देना, Success मतलब हार ना मानना, Success मतलब बड़ी सोच रखना, खुद की क्षमताओं को बढ़ावा देना। 

अगर आप housewife हैं और आपने अपने पुरे परिवार को प्यार के मजबूत धागे में बाँध रखा है तो आप successful हैं। आप टीचर हैं और आपको आपके सारे स्टूडेंट्स बहुत प्यार करते हैं तो ये आपकी सफलता ही है। आपको सिर्फ देखके ही मरीज ठीक होते हैं तो समझिये आप एक successful डॉक्टर हैं। आपने एक बहुत ही सुन्दर चित्र बनाया और उससे आपको ख़ुशी मिली है तो आप सफल हैं। 

इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आपको बड़ा सोचना नहीं है, बहुत सारे पैसों का या समृद्धि का विचार नहीं करना है। आप सब अपनी अपनी जिंदगी में सफल है लेकिन कही ना कही हमारा मन अंदर से दुखी है। हम दूसरों को बहुत सारी खुशियाँ तो दे रहे हैं लेकिन हमारी खुशियाँ किस में है ये जानते हुए भी हम वो काम नहीं कर पा रहे हैं। 

हम कुछ अलग करना तो चाहते हैं लेकिन कर नहीं पा रहे हैं। हम सब ने खुद को जिम्मेदारियों में बाँध रखा है और इसीलिए दुखी हैं। लेकिन इस दुःख को दूर करने का एक ही उपाय है जो काम करके आपको बहुत ख़ुशियाँ मिलती हैं अगर वो काम आपका passion बन जाए तो सफलता आपके क़दमों में होगी। 

दोस्तों असफल हम नहीं हमारी सोच है। गरीब हम नहीं हमारी सोच है। हारे हम नहीं हमारी सोच हारी है। इसीलिए सोच को बदलना है। विचारों में परिवर्तन लाना है तभी हम सफलता हासिल कर पाएंगे। 

Signs of success :

अगर आपने कोई लक्ष्य निर्धारित किया है और आप उसे पाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं तो आप सफलता के मार्ग पर हैं।

अगर आपका दिमाग entertainment से ज्यादा education पर focus करता है तो आप ये जान लीजिये की आप success के पास पहुँचनेही वाले हैं।

आप दुनिया को बदलने के अलावा खुद में बदलाव लाने के लिए प्रयास करते हैं। 

अगर आप आपके जिंदगी में आयी हर एक चुनौती को एक पक्के खिलाडी की तरह मात देते हैं तो आप सफलता के बिलकुल नजदीक हैं।

आप अपना समय बिलकुल waste नहीं करते और समय का मूल्य जानते हुए उस समय का उपयोग कुछ नया करने में, नया सिखने में लगाते हैं।

आप अपनी क्षमताओं को विकसित करने के लिए बार बार practice करते हैं, आपके प्रयासों में consistency हैं। 

आप अपने लक्ष्य की जिम्मेदारी खुद लेते हैं। 

आपका attitude सकारात्मक है। 

आपका focus आपकी कमियों पर नहीं बल्कि strengths पर है। 

Information का उपयोग आप implementation के लिए करते हैं।

7 Ways to be Successful :

How to be successful
How to be successful

Take quick decisions :

Success का सबसे महत्वपूर्ण factor है निर्णय लेना। कई बार हम निर्णय लेते हैं और बाद में ऐसा लगता है की गलत निर्णय ले लिया। लेकिन ऐसा नहीं होता। हर एक निर्णय सही होता है अगर उसपर ठीक तरह से काम किया जाए तो !

असफलता से हमें डर लगता है और इसीलिए कई निर्णय हम लेते ही नहीं या निर्णय लेने के लिए ज्यादा वक़्त लगाते हैं या फिर हम किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह लेते हैं जिसका खुद का कोई ध्येय नहीं होता। लेकिन याद रखिये की असफलता नाम की कोई चीज नहीं होती। अगर decision सही हुआ तो आप सफल होंगे और अगर decision गलत साबित हुआ तो वो आपके जीवन का मार्गदर्शक होगा और इससे बेहतर learning हो ही नहीं सकती। 

सफल होना है तो आपको decisions तो लेने ही होंगे। कुछ निर्णय लेने के लिए आपके पास वक़्त होगा लेकिन कई ऐसे निर्णय आपको quickly लेने होंगे और उनपर actions लेने होंगे।

Develop your personality :

आपको आपकी personality को पूरी तरह से develop करना होगा। आपको अपने आप को अंदर से बाहर तक पूरी तरह से बदलना होगा। जो भी ऐसी आदतें हैं जो आपके सफलता में रूकावट पैदा कर रही हैं उनको बदलना होगा। The biggest source of motivation is your own thoughts so think big and motivate yourself.

Believe in yourself :

Believing yourself is the first secret to success. जब आप खुदपर विश्वास करेंगे तो ही आपको सफलता मिलेगी, क्योंकि दुनिया तो कहेगी की ये तुमसे नहीं होगा लेकिन आपको खुद की आवाज को सुनना है और असाधारण बनना है। असाधारण बनना थोडासा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है। क्योंकि साधारण बने रहना ये आज आपको comfortable लगेगा लेकिन कल आपको पछताना पड़ेगा। साधारण बने रहने से जीवन में हर एक चीज के लिए compromise करना पड़ता है और जिंदगी तो adjustment में ही बीत जाती है।

जो भी आप करना चाहते हैं वो पूरी ताकत से कीजिये। क्योंकि हम सब को बहुत सारी शक्तियों के साथ ईश्वर ने जन्म दिया है और हमें सिर्फ उन शक्तियों को पहचानकर उनपर काम करना है। जिसका खुदपर विश्वास है उसके खिलाफ चाहे सारी दुनिया खड़ी हो जाए वो हार नहीं मानता।

Risk taking attitude :

जो लोग जिंदगी में सफल होना चाहते हैं उनके पास risk taking attitude होना जरुरी है। क्योंकि जब तक आप risk नही लेंगे तब तक आप आगे नही बढ़ पाएंगे। Risk is better than regret. आज आप चुनौतियों का सामना नहीं करेंगे तो पछताने के अलावा दूसरा कोई option आपके पास नहीं होगा। और अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो आपके सामने उतनी ही बड़ी चुनौतियाँ आएँगी। उस वक़्त अगर आप पीछे हट गए तो क्या आप अपने लक्ष्य को पा सकेंगे ?

Face the rejections :

जितने भी successful लोग है उन्हें कई बार rejections का सामना करना पड़ा है। बहुत सारे लोग rejection से ही डर जाते हैं और दूसरा रास्ता चुनते हैं। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी की सफल लोग rejection को opportunity मानते हैं। खुद को और ज्यादा knowledge provide करते हैं, खुदपर काम करते हैं और फिर एक बार प्रयास करते हैं क्योंकि वो जानते हैं की Quitters never win and winners never quit.

Winners are not people who never fail but people who never quit. Great people never use the word failure. They look upon setbacks as learning experiences.

Strength does not come from winning. Your struggles develop your strengths. When you go through hardships and decide not to surrender, that is strength.

Affirmations, visualization, positive thinking, gratitude and success habits :

How to be successful
How to be successful

Highly successful लोगों की कुछ खास आदतें होती हैं जिन्हे वो पूरी शिद्दत से अपनाते हैं। जैसे की वो हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं। उनके जीवन में कितनी भी बड़ी चुनौतियाँ आये वो धीरज रखते हैं और जीवन में मिले हर एक चीज के लिए कृतज्ञ रहते हैं। 

हररोज अपनी ऊर्जा बढाने के लिए exercise, meditation, yoga करते हैं और सबसे महत्वपूर्ण कृति वो करते हैं visualization. सफलता का   कल्पनाओं में अनुभव लेते हैं। रोज खुद को सफल होते हुए देखते हैं। 

ये लोग कभी भी negative self talk नहीं करते। खुद को affirmations देते हैं। जैसे की, I am rich. I am successful. I am happiest. I am wealthy. I am a money magnet. I am an opportunity magnet. I am a champion. I am the best. I am born to win. I am powerful. I am a rock star. इस तरह से वो अपने आप से बात करते हैं, खुद का हौसला बढ़ाते हैं। बिलकुल इसी तरह हमें भी इन सारे मार्गों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना है। 

अगर आप सफलता चाहते हैं तो Successful लोगों की जो आदते हैं उन्हें आपको अपनाना होगा। जो आदतें आपको सफलता की ऊंचाइयों पर लेकर जा सकती हैं उनको आपके जीवन में उतारना ही होगा। ये लोग जानबूझकर अच्छी आदतें अपनाते हैं क्योंकि वो जानते हैं अगर अच्छी आदतें नहीं अपनायी तो अनजाने में बुरी आदतें लग जाती हैं। ये बुरी आदतें जीवन में इतना नुकसान करती हैं जिनकी बहुत बड़ी कीमत हमें चुकानी पड़ती है। जानबूझकर आपने अपनी जिंदगी को नहीं सुधारा तो अनजाने में आपकी जिंदगी वैसी बन जायेगी जो आप बिलकुल नहीं चाहते। 

जिस भी क्षेत्र में आप सफल होना चाहते हैं उस क्षेत्र की पूरी जानकारी आपको लेनी होगी। आप क्या कर सकते हैं, कौनसे कदम बढ़ा सकते हैं इन सब बातों का विचार दिमाग को शांत रखकर आपको करना होगा। जो भी प्रयास आप कर रहे हैं उनमें consistency होनी चाहिए। 

Rich mindset :

सफल होने के लिए पहले सफलता की सोच जरुरी है। जब तक आप rich mindset नहीं रखते तब तक आप सफलता के पास नहीं पहुंच सकते। किसी भी क्षेत्र का चैंपियन बनने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता सिर्फ ordinary लोग जहाँ थककर रुक जाते हैं वहाँ से थोडासा आगे निकलना पड़ता है।

बड़ा सोचना भी एक muscle है। अमीर बनने के लिए अमीर बनाने की सोच को रात दिन आपको develop करना होगा। सफल बनने के लिए सफलता की सोच को जहन में उतारना होगा। क्योंकि जिस तरह से हम सोचते हैं उसी तरह की जिंदगी हमारे सामने आती है। उसी तरह की opportunities आती हैं, उसी तरह के लोग हमारी जिंदगी में आकर्षित होते हैं। 

सफलता के लिए आपको ये आदतें छोड़नी होगी :

सफल होना है तो कुछ ना कुछ दाँव पर तो लगाना ही होगा। आपको अपने आपको पूरी तरह से बदलना होगा तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। कुछ बुरी आदतें हमारी सफलता में बाधाएँ खड़ी करती हैं उनको पूरी तरह से बदलना है। 

सुबह देर से उठना, Social media का उपयोग गलत काम के लिए करना, कामों को procrastinate करना, important deals postpone करना, निर्णय लेने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना, Overthinking करना, Negative self talk, छोटी सोच, खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचने में वक़्त बर्बाद करना, time pass करना, स्वास्थ्य पर ध्यान ना देना, दूसरों की सफलता से jealous होना इस तरह की सारी बुरी आदतों को आज ही छोड़ना है। 

How to be successful
How to be successful

आशा है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये क्योंकि हम सबको अपने सपने पुरे करने हैं। 

Thanks for reading : How to be Successful in Life। 7 Ways to be Successful in Hindi

Read More and get Life messages. 

 

3 thoughts on “How to be Successful in Life । 7 Ways to be Successful in Hindi

  • June 29, 2021 at 12:07 pm
    Permalink

    खूप छान.mind boosting

    Reply
  • May 31, 2022 at 4:03 pm
    Permalink

    GREAT, GREAT, GREAT,all the things which go ahead,all the things which creates positivity ,success MANTRAS ALL IN ONE VIDEO.GREAT ARTICLE THANKS A LOT..FOR SUCH A GREAT ARTICLE..

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!