The Power of Hope

The Power of Hope

The Power of Hope
The Power of Hope

Introduction :

आज हर एक इंसान तकलीफों से घिरा है, अपने जीवन की समस्याओं से परेशान है, अपना हौसला खोने लगा हैं, कहीं भी कोई भी आशा की किरण नजर नहीं आ रही है। कोई लोग तो ऐसा समझ रहें हैं की मेरा जीवन अंधकार से घिर चूका है और अब इस जीवन में कभी भी उजाला नहीं हो सकता लेकिन इसका हल भी हमारे ही पास है सिर्फ हमें उसे ढूँढना होगा बस ! The Power of Hope ये कहानी पढ़के आप भी अपने जीवन की समस्याएँ खुद ही सुलझा सकते हैं और खुशियों का मार्ग अपने लिए खोल सकते हैं।

एक कमरे में एक लड़का बैठा था जो बहुत ही परेशानी में था, खुद को ख़त्म करने का विचार कर रहा था क्योंकि उसके जीवन में कुछ भी ठीक नहीं था ऐसा उसका मानना था और ऐसी जिंदगी जीने से अच्छा है उसे खत्म कर दूँ इस सोच में डूबा हुआ था। वो जिस कमरे में बैठा था उस कमरे में ४ मोमबत्तियाँ जल रही थी। वो लड़का अपने घुटनों में सर छुपाकर फुट फुटकर रो रहा था की उसे किसीके बोलने की आवाज आयी। उसने आसपास देखा तो उसे कोई दिखाई नहीं दिया। फिर थोड़ी देर बाद उसे ध्यान में आया की वो जलती हुई मोमबत्तियाँ आपस में बोल रही थी। उस लड़के को आश्चर्य हुआ लेकिन फिर भी वो उनकी बातें ध्यान से सुनने लगा।

The Power of Hope
The Power of Hope

पहली मोमबत्ती बोलती है, मेरा नाम विश्वास है, मैं तो विश्वास की मोमबत्ती हूँ। लेकिन आजकल इस दुनिया में लोग एक दूसरे पे विश्वास नहीं कर रहें हैं। पति पत्नी पे विश्वास नहीं कर रहा, भाई भाई पे विश्वास नहीं कर रहा, माँ बाप अपने बच्चों पे विश्वास नहीं कर रहें, दोस्त एक दूसरे पे विश्वास नहीं कर रहें। हर कोई एक दूसरे का विश्वासघात कर रहा है। जब इस दुनिया से विश्वास ही मर रहा है तो मैं कैसे जी सकती हूँ और ऐसा कहते कहते वो मोमबत्ती बुझ गयी।

अब दूसरी मोमबत्ती कहती है, मेरा नाम प्रेम है, मैं प्रेम की मोमबत्ती हूँ। लेकिन अगर कोई एक दूसरे पे विश्वास नहीं कर रहा तो उनमें प्रेम कैसे रहेगा ? पहले ज़माने में आपस में कितना प्रेम था। आज तो परिवार बिखरते हुए नजर आ रहे हैं। पहले पड़ोसियों में भी कितना प्रेम था लेकिन अब एक परिवार के लोग मिलजुलकर नहीं रह पाते तो पड़ोसियों का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। हर परिवार सदस्य एक दूसरे से छोटे मोठे कारणों से झगड़ रहे हैं। अब सब कुछ बदल गया है। अब लोगों के बिच का प्रेम ही मर रहा है तो मैं जीके क्या करुँगी और ऐसा कहते कहते वो भी बुझ जाती है।

अब तीसरी मोमबत्ती बोलने लगती है, मैं शांति की मोमबत्ती हूँ। लेकिन लोगों में प्रेम और विश्वास ही नहीं है तो किसी भी परिवार में शांति कैसे होगी ? लोगों के मन अशांति से भरे हुए हैं तो मेरा भी जीना मुश्किल है क्योंकि मुझे भी कहीं शांति दिखाई नहीं दे रही है। लोग शांत रहना भूल से गए हैं फिर मैं अकेली जीकर क्या करुँगी ? विश्वास और प्रेम के बिना मेरा अस्तित्व ही नही है और वो मोमबत्ती भी बुझ जाती है।

The Power of Hope
The Power of Hope

अब सिर्फ एक मोमबत्ती बची थी और वो भी हवा के झोंको से अब बुझने ही वाली थी। जब चार मोमबत्तियाँ जल रही थी तब कमरे में थोडासा उजाला था लेकिन जब चार में से तीन मोमबत्तियाँ बुझ गयी तो अब धीरे धीरे अंधकार फैलने लगा और उस लड़के को और ज्यादा डर लगने लगा। अब क्या होगा इस बात से वो लड़का घबरा गया।

लेकिन चौथी मोमबत्ती लड़के को कहती है, बेटा तू बिलकुल चिंता मत कर ! मेरा नाम है उम्मीद। मैं उम्मीद की मोमबत्ती हूँ और जब तक मैं जिन्दा हूँ तब तक मैं सबको फिर से जिन्दा कर सकती हूँ। अब उठो, मुझे उठाओ और इन तीनों मोमबत्तियों को जलाओ। जब तक मैं लोगों के दिलों में हूँ तब तक कितना भी बड़ा तूफ़ान आये मैं उस तूफ़ान से लड़ने की ताकत दूंगी।

अब इस लड़के को समझ आया था की जीवन कितना कीमती है और मैं ऐसेही इसे ख़त्म करने चला था। उसने उस उम्मीद की मोमबत्ती को हाथ में लिया और विश्वास, प्रेम और शांति इन तीनों मोमबत्तियों को जलाया और कमरे में फिर से उजाला छा गया।

The Power of Hope
The Power of Hope

दोस्तों इस कहानी से हम क्या सीखेंगे ?

ये दुनिया उम्मीद पे कायम हैं। अगर आप उम्मीद के साथ कोई भी काम करते हैं तो आप उसमें जरूर सफल होंगे। उम्मीद ही एक ऐसी चीज है जो मुर्दों में भी जान डाल देती हैं। अगर हम अपने जीवन को शानदार बनाना चाहते हैं तो उम्मीद को कायम रखना है। उम्मीद ही ऐसा हथियार है जो हमारे अंदर ऊर्जा भर देता है।

एक लड़की जिसे डॉक्टर ने कहा था की तुम चल नहीं पाओगी लेकिन उसने सिर्फ उम्मीद के दम पर चलना तो क्या एवेरेस्ट शिखर पार करके दिखाया। अरुणिमा सिन्हा नाम है उस लड़की का ! जिसने अपने मन में कुछ कर दिखने की उम्मीद को जगाया और ऐसा कुछ करके दिखाया जिसे देखकर पूरी दुनिया दंग रह गयी !

हो सकता है की आज आपके जीवन में समस्याएँ है लेकिन आप एक अच्छे और शान्तिपूर्ण जीवन की उम्मीद रखते हुए उस दिशा में प्रयास करते रहें। आज पैसों की प्रॉब्लम है लेकिन आप ये उम्मीद तो कर सकते हैं की एक दिन आपका भी जीवन समृद्ध होनेवाला है। भले ही आज आपके परिवार में कुछ समस्या है या health related issues हैं या फिर नौकरी / व्यवसाय की समस्या है तो आप उसे भी सुलझा सकते हैं केवल उम्मीद के साथ ! आप पूरी उम्मीद और सकारात्मक सोच के साथ वो काम कीजिये जिसे करके आप इन सारि समस्याओं से बाहर निकल सकते हैं क्योंकि उम्मीद के साथ किये हुए काम में सफलता जरूर मिलती है। आप अपनी हर समस्या का हल खुद ढूँढ सकते है पूरी उम्मीद के साथ ! 

एक बात तो सच है की असंभव भी संभव हो सकता है अगर उम्मीद को बरक़रार रखने का हुनर आपके पास है !

मत रुक ऐ परिंदे अभी उड़ान बाकी है,

ख़त्म हुई जमीं तो क्या, अभी आसमान बाकि है !

Thanks for reading : The Power of Hope

Read more and get life’s messages.

One thought on “The Power of Hope

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!