Importance of Self discipline

Importance of Self discipline

Introduction :

दुनियाभर के सफल लोगों की बड़ी सफलता का राज सिर्फ और सिर्फ Self discipline ही है। जब आम लोग अपना समय इधर उधर की बातों में जाया करते हैं वहीं दूसरी तरफ सफल लोग अपने समय का अच्छे से प्लानिंग करके बड़ी से बड़ी सफलता हासिल करते हैं।अगर हम अपने लक्ष्य को पाने के बजाय फालतू की चीजों में अपना वक़्त बर्बाद कर रहें हैं तो हमें Self discipline की जरुरत है। आप किस तरह की जिंदगी जियेंगे ये आपका discipline ही decide करता है।क्या आप जानते है की बगैर अनुशासन के आदर्श जीवन असंभव है। 

क्या है अनुशासन ?

अनुशासन मतलब एक quality life जीने के लिए खुद के लिए कुछ नियम तैयार करना और उन नियमों पर चलना चाहे जो हो जाए ! खुद को बेहतर बनाने के लिए आत्मप्रेरणा से नियमों का पालन करना। आप student हो या नौकरी करते हो या बिजनेसमैन हो हर एक के लिए discipline जरुरी है। अगर आप बेहतरीन जीवन जीने के लिए discipline का चुनाव नहीं करते तो आप अपने आप बदतर जिंदगी का चुनाव करते हैं।

Importance of Self discipline :

Self discipline से आप अपने निर्णय स्वतंत्र रूप से ले सकते हैं।

जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनुशासन जरुरी है।

अगर आप चाहते है की आपके सपने हकीकत बन जाए तो आपको अपने आपको अनुशासन में रखना होगा।

सफलता की चाबी है अनुशासन !

Importance of Self discipline
Importance of Self discipline

Self discipline से आप अपनी priorities को चुनकर उनके ऊपर काम करना शुरू करते हैं।

ये आपके procrastination की आदत को challenge करता है और इस आदत को ख़त्म करता है। 

आपका confidence level बढ़ता है।

आप एक अलग ही personality को develop करते हैं जिससे आपका impression बढ़ता है।

आप अपने काम का अच्छी तरह से प्लानिंग कर सकते हैं।

आपके thoughts और feelings पर आपका पूरा कण्ट्रोल रहता है।

ये आपको पॉजिटिव और सेहतमंद बनता है।

Importance of Self discipline
Importance of Self discipline

Commitment level बढ़ाने के लिए अनुशासन जरुरी है।

आपको physically और mentally strong बनाने की ताकत अनुशासन में है।

आपके जीवन के हर एक हिस्से में सुधार लाने के लिए अनुशासन आवश्यक है।

हमारे आसपास बहुत सारे distractions हैं जो हमें हमारे लक्ष्य से दूर ले जाने का प्रयास करते हैं तो इन्हीं distractions से खुद को दूर रखने के लिए अनुशासन जरुरी है। ये हमें हमारे लक्ष्य से जोड़े रखता है। 

जब आप self disciplined होते हैं तब लोग आप पे पूरा भरोसा करते हैं, लोगों का आपके प्रति विश्वास बढ़ता है। 

आपके हर एक रिश्ते को निखारने का काम ये अनुशासन करता है चाहे वो आपकी फॅमिली हो या फिर आपके सहयोगी !

Importance of Self discipline
Importance of Self discipline

आपके जीवन में आनंद दुगना हो जाता है।

अनुशासन के कारन आपका बहुत सारा समय बचता है जिसका उपयोग अन्य महत्वपूर्ण कामों के लिए किया जा सकता है या वो वक़्त आप अपने परिवार के लिए use कर सकते हैं।

Productivity बढ़ती है।

कुछ लोगों को discipline में रहना अपनी स्वतंत्रता को खोने जैसा लगता है क्योंकि अनुशासन से कई चीजों पर पाबंदी आ जाती है लेकिन जब आप अनुशासन का महत्व जानते है तब आपको पता चलता है की अनुशासन से बड़ी स्वतंत्रता नहीं है।

जिसके पास Self discipline है वो बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कर सकता है।

खुद में, अपनों में और ultimately समाज परिवर्तन के लिए हमें खुद को अनुशासन में रखना जरुरी है। 

अनुशासन से हमें हमारी strengths और weaknesses का पता चलता है। 

अपने feelings पर कण्ट्रोल रखना आसान हो जाता है और साथ ही साथ अपने weaknesses पर विजय पाया जा सकता है।

आपका लक्ष्य कितना भी बड़ा हो उसे आप हासिल कर सकते हैं।

आप छोटी छोटी चीजों में अनुशासन  develop कर सकते हैं। 

आपका खुदपर कण्ट्रोल बढ़ता है जिसकी वजह से आप करोड़ों लोगों से अलग दीखते हैं। 

Leadership quality develop होती है और आप तो जानते ही होंगे की जो खुद को कण्ट्रोल में रख सकता है वो पूरी दुनिया पे राज कर सकता है। 

आप excuses से ज्यादा actions पर विश्वास करते हैं।

आपकी unhealthy habits को आपसे दूर रखने का काम discipline की वजह से होता है। 

आप पूरी हिम्मत से जीवन में आयी समस्याओं का सामना कर सकते हैं। 

ये तो थे Importance of Self discipline ! 

दोस्तों क्या कभी आपने सोचा होगा की अनुशासन  के इतने सारे benefits हो सकते हैं। तो क्या आप तैयार है Self discipline को अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए ? थोडासा मुश्किल जरूर है लेकिन असंभव बिलकुल नहीं है ! अगर आप अपनी लाइफ को ३६० डिग्री बदलना चाहते हैं तो आपको अपने लिए discipline में रहना हो होगा ! 

Thanks for reading : Importance of Self discipline

Read more and get Life’s Messages. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!