Switch words। List of switch words

Switch words। List of switch words

Switch words I List of switch words
Switch words I List of switch words

Introduction :

Switch words ऐसे जादुई शब्द हैं जिनके वारंवार उच्चारण से आपको magical results मिल सकते हैं। जो शब्द हम रोज बोलते हैं वैसिही लाइफ हम जियेंगे इसमें कोई शक नहीं है। जिस तरह switch को दबाने से लाइट जलती है, अँधेरा कमरा उजाले से भर जाता है उसी तरह इन switch words के बार बार उच्चारण से हमारी energy change हो जाती है याने की negative energy को positive energy में बदलने की शक्ति इन शब्दों में हैं। इन शब्दों की मदद से आप जो चाहे वो attract कर सकते हैं। इन शब्दों के उच्चारण से जीवन में जादुई परिणाम दिखाई देता है। Law of attraction की ये एक बहुत ही powerful technique है।

ऐसे कुछ high frequency शब्द है जिनमें इस ब्रह्माण्ड की ऊर्जा समायी हुई है जिन्हें हम Switch words कहते हैं। ये शब्द जब आप बोलते हैं तो positive vibrations create होती हैं जिनसे magical results मिलते हैं। इन सारे शब्दों में worst condition को best में बदलने की ताकत होती है।

मान लीजिये एक कमरा है जिसमें साधारण ३० या ४० switches हैं। हर एक स्विच का काम अलग अलग हिस्से में उजाला लाना ये होता है। अब हमें उस कमरे के जिस हिस्से में उजाला चाहिए होता है वहाँ का स्विच हम दबाते हैं और वहाँ पे उजाला हो जाता है। लेकिन जब तक आप स्विच नहीं दबाते तब तक वहाँ उजाला होगा ? हम सिर्फ बैठे रहें और वो कमरा उजाले से भर जाए ऐसी इच्छा करें तो क्या ये संभव है ? नहीं ना ! जब तक आप स्विच को नहीं दबाते तब तक वहाँ अँधेरा ही रहेगा। बिलकुल ऐसेही अगर आपको अपने जीवन की परेशानियों को दूर करना है तो सिर्फ हाथ पे हाथ धरे बैठने से कुछ नहीं होगा उसके लिए कुछ तो actions लेने होंगे !

अगर आपको अपने emotions को instantly change करके positive frequency को attract करना है तो ये शब्द आपके लिए helpful साबित हो सकते हैं। इस ब्रह्माण्ड में जो कुछ भी है वो सब energy है। जो शब्द हम हमारे daily conversations में use करते हैं उनमें भी energy होती है।

आप negative शब्दों का use करेंगे तो negative energy attract होगी और अगर आप positive शब्दों का use करेंगे तो positive energy attract होगी as simple as that ! ये शब्द हमारी vibrations को बढ़ाते हैं। जिस तरह से ॐ का उच्चारण हमारे aura को clean करके positive vibrations create करता है उसी तरह ये शब्द भी काम करते हैं।

Switch words I List of switch words
Switch words I List of switch words

जब जब परिस्थितीयाँ विपरीत हो जाती है तब बाहरी मदद limited हो जाती है। कोई दूसरा आकर ज्यादा से ज्यादा कितनी मदद करेगा ! हमारी विपरीत परिस्थितियों को बदलने के लिए हमें ही कुछ कदम उठाने पड़ते हैं। ये शब्द नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलनेवाले switches है, जरिया है। इनके उच्चारण से आपका focus, आपकी feelings, mind की energy चेंज होना शुरू हो जाती है और धीरे धीरे विपरीत परिस्थितीयाँ अनुकूल हो जाती हैं।  

Divine : (to make everything divine)

Divine ये शब्द master switch word है। ये सबसे शक्तिशाली शब्द है। जिस वक़्त से आप इस शब्द का उच्चारण शुरू कर देते हैं तब से आप इस ब्रह्माण्ड की divine energy से connect हो जाते हैं।

कभी कभी ऐसी situation आती है की क्या करें समझ नहीं आता और कहीं पे कोई रास्ता दिखाई नहीं देता तो आप सब परेशानियों को ब्रह्माण्ड को सौंपकर सिर्फ divine, divine, divine, divine इस तरह से पुरे विश्वास के साथ उस शब्द का आनंद लेकर बोलें और ब्रह्माण्ड से कहें की आप मुझे मेरी मुश्किल का हल जरूर भेजेंगे ये मुझे पूरा विश्वास है और पूरी श्रद्धा के साथ chanting करें, आपके साथ miracles होंगे।

Count : (to attract money)

लोग अक्सर कहते रहते हैं की पैसा सब कुछ नहीं है, पैसा ही सारे फसाद की जड़ है, पैसा रिश्तों को ख़राब करता है लेकिन क्या ये बातें सही है ? आप भी इस बात से पूरी तरह से सहमत होंगे की पैसे के बिना कोई काम होता भी नहीं है। अगर हमारे पास से सारा पैसा ले लिया जाए तो क्या हम जी पाएंगे ? बिलकुल नहीं ! क्योंकि पैसा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पैसे को प्यार करना, respect करना ये हमारा कर्तव्य है। जरा सोचिये पैसों के बिना जीवन कैसा होगा ?

हर एक व्यक्ति पैसा चाहता है लेकिन पैसों को कैसे आकर्षित करें ? तो इसके लिए count इस शब्द को दोहराना है। आप Divine count now, Divine count now इस तरह से chant करेंगे तो इसकी ऊर्जा और भी बढ़ेगी। लेकिन बिना कुछ काम किये सिर्फ शब्दों के उच्चारण से बहुत सारा पैसा आएगा इस गलतफहमी में मत रहना। आपको पैसों के लिए काम भी करना होगा। 

इस शब्द के उच्चारण से हो सकता है आपके सामने ऐसी opportunity आएगी जिससे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं, या ऐसे लोग आपकी जिंदगी में आ सकते हैं जो आपको सफल और अमीर बनने के लिए मदद कर सकते हैं, कहीं से प्रॉफिट हो सकता है, या फिर आपकी इन्वेस्टमेंट के returns अच्छे मिल सकते हैं, आपके अटके हुए पैसे आपको मिल सकते हैं ऐसी कई सारी possibilities हो सकती हैं।

Together : (to solve problems in relationships)

आज हर एक व्यक्ती relationship की problems में उलझा हुआ है क्योंकि लोगों के पास समय काम है और जितना समय रिश्तों को देना चाहिए उतना busy schedule की वजह से हम नहीं दे पाते और रिश्तों में दरारें पड़ना शुरू हो जाती है। लोग एक दूसरे से छोटी मोटी बातों के लिए उलझ रहे हैं। Ego problem बहुत है लोगों में ! तो ऐसी situation में क्या करें ? कैसे इन रिश्तों को सुधारें ?

तो इसके लिए एक बहुत ही powerful word है Together. इस शब्द का chanting रिश्तों को heal करता है और अगर आप Divine together, Divine together ऐसे बोलेंगे तो इस ब्रह्माण्ड की Divine powers आपके रिश्तों को heal करने में जुट जाती है इसमें कोई शक नहीं है।

Magic : (to attract whatever you want and to make everything magical)

जिंदगी कभी कभी बहुत इम्तेहान लेती है। ऐसा लगता है की क्या करें इस जिंदगी का ! लेकिन कितनी भी बड़ी मुश्किल आये हिम्मत नहीं हारनी है। Problem based thinking के अलावा हमें solution based thinking करके हर समस्या का हल ढूँढना है। ऐसी परिस्थिति में solutions तो ढूँढने ही हैं साथ साथ magic, magic, magic, magic …. इस तरह chanting करना है और आप Divine magic now इस तरह भी chant कर सकते हैं इससे जल्द ही आपको अपनी समस्या का समाधान मिल सकता है। आपके mind में अचानक से कोई idea jump कर सकता है जो आपके सारे problems को दूर करेगा। 

Find : (to attract opportunities)

बहुत सारी opportunities को attract करने के लिए find इस शब्द का उपयोग किया जाता है। कई बार हम जॉब ढूँढ़ते ढूँढ़ते थक जाते हैं। ऐसी situation में आप इस शब्द का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप बिज़नेस में हैं तो वहाँपर भी आपको opportunities की जरुरत होगी। Divine find now इस तरह से chant करने से तो magical results आप पा सकते हैं। 

Reach : (to get whatever is missing or lost)

कई बार हमारी कुछ चीजें खो जाती है या उन चीजों को हमने ही कहीं रखा होता है और वो हमें समय पर मिलती नहीं तो ऐसी situation में हमें इस शब्द का इस्तेमाल करना है। छोटी चीजें खो जाए तो ज्यादा नुकसान नहीं होता लेकिन अगर हमारी कोई सोने की चीज या कीमती सामान खो जाता है तो हम बहुत बेचैन हो जाते हैं। कई बार कुछ important documents या फाइलें नहीं मिलती और हम परेशान होकर उन चीजों को ढूँढने लगते हैं। लेकिन क्या सिर्फ बेचैन होने से, परेशान होने से खोयी हुई चीज मिल सकती है ? नहीं ना ! तो ऐसे समय पे हमें reach या divine reach now इस शब्द का इस्तेमाल करना है। आप सोच भी नहीं पाएंगे इतने जादुई तरीके से आपको आपकी खोयी हुई चीज मिल जाती है लेकिन एक ही condition है की जब आप इस शब्द का उच्चारण कर रहें होते हैं तब आपके मन में पूरा विश्वास होना जरुरी है। क्योंकि सारा खेल विश्वास का ही तो है।

Heal : (to heal body as well as emotional trauma)

बिमारियों से बचने के लिए, physical और mental healing के लिए इस शब्द का उपयोग किया जाता है। हमारे मन की शक्ति हमें बहुत सारी बिमारियों से ठीक कर सकती है लेकिन हम हमारे मन की शक्ति गलत चीजों में लगा देते हैं और बिमारियों को शरीर में स्थान दे देते हैं। तो इस बिमारियों को मन की शक्ति से ठीक किया जा सकता है। इसके लिए heal इस शब्द का उपयोग किया जाता है।

आप heal, heal, heal, heal इस तरह से chant करें। अगर आप इस शब्द की ऊर्जा और बढ़ाना चाहते हैं तो इसके साथ divine इस शब्द को जोड़ दीजिये तो divine heal इस तरह से ये शब्द बनेगा और आप instant effect चाहते हैं तो Divine heal now इस तरह से chant कीजिये। आप जितने belief के साथ इसका उच्चारण करेंगे उतना ही आप अपनी सेहत को ठीक होते हुए पाएंगे। अब यहाँ ऐसा मतलब बिल्कुल नहीं है की आपको दवाईयाँ नहीं लेनी है और सिर्फ इन शब्दों को बोलते जाना है। हमें दवाईयाँ भी लेनी है साथ साथ Divine heal now इसे बार बार दोहराना है। सिर्फ दवाइयों से जितने वक़्त में आप ठीक हो सकते हैं उससे आधे समय में आप दवाईयों के साथ साथ इन शब्दों के chanting से ठीक हो सकते हैं।

Shortcut : (to reach your destination on time)

ये शब्द आप जल्दी पहुँचने के लिए use कर सकते हैं। अगर घर से निकलने के लिए आपको देर होती है तो आप इस shortcut शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब आपको ये लगेगा की घर से निकलने के लिए देर होती है तो समय पर कैसे पहुंचेंगे ? तो यहाँ कुछ ऐसी आश्चर्यकारक चीजें हो सकती हैं जिसके बारे में आप भी दंग रह जाएंगे !

हो सकता है रास्ते के सारे सिग्नल्स ग्रीन हो या फिर बंद हो ये एक possibility हो सकती है। आप जिनसे मिलने जा रहे हैं उनको ही पहुँचने में देर हो ये भी possible हो सकता है। ये तभी possible होगा जब आप पूरी शिद्दत से शब्दों का उच्चारण करते हैं। Divine shortcut now इस तरह से बोलेंगे तो और भी ज्यादा effective होगा।

Energy : (to become energetic and get rid of laziness)

सब लोगों की एक common समस्या है की सुबह उठा नहीं जाता। और काम की वजह से उठ भी गए तो दिनभर थकान सी महसूस होती है तो आप सुबह उठते ही energy इस शब्द को बार बार दोहरा सकते है। जिससे divine energy आपके अंदर समा जाएगी और दिनभर आपको energetic feel होगा। बेहतर results के लिए इसे divine energy, divine energy, divine energy, ……….. इस तरह chanting करते रहना है।

Order : (to get everything in order)

अगर आपको लगता है की आपके जीवन में उथलपुथल मची हुई है या कोई काम ठीक नहीं हो रहा है तो अब चिंता छोड़िये और जिंदगी बेहतरीन तरीके से जीने के लिए Divine order now ये switch word use कीजिये। सेहत में सुधार लाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। Heal के साथ साथ order ये शब्द भी आपकी सेहत को ठीक कर सकता है। Medical treatment के साथ इन शब्दों की ताकत आपको सेहतमंद बना सकती है। ये शब्द आपके जीवन में स्थिरता और शांति लाते है। 

Restore : (to restore the whole situation) 

किसी बड़ी मुसीबत का सामना करके जब सब बिखर जाता है तो लगता है की पहले की जिंदगी कितनी हसीन थी। काश सब कुछ पहले जैसा हो जाए ! तो जब आपको इस तरह की feeling आये तो सब कुछ पहले जैसा हो सकता है Divine restore now इन शब्दों के उच्चारण से। 

On : (to become creative) 

कई बार दिमाग ब्लॉक होता है। कोई idea नहीं मिलती तो on इस शब्द का उपयोग करते हैं। ये शब्द mind की creativity को बढ़ाता है। दिमाग में ideas को click करता है। 

Switch words I List of switch words
Switch words I List of switch words

इन शब्दों को दोहराते समय हर एक शब्द बोलते वक़्त आपको proper body language का उपयोग करना है। जिससे उस शब्द से related जितनी भी energy इस universe में है वो आपकी तरफ attract होगी। ये energy आपकी frequency को दस गुना बढ़ा देती है। 

जब कोई काम पहली बार कोई करता है तो अंत में क्या होगा कोई नहीं जानता लेकिन जो काम लाखों करोड़ों लोगों ने किया है और वो कहते हैं की ये काम शानदार है तो उसपर शक करना ठीक नहीं है। जब मैंने पहली बार इन शब्दों के बारे में जाना तो मुझे भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन इसका उपयोग करते करते कब जिंदगी बदल गई ये पता भी नहीं चला। आज लाखों लोग इन शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी को बदल रहें हैं तो क्यों ना हम भी अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी लें और उसे हसीन बनाये इन शब्दों की मदद से ! 

Please share this article with your loved ones. 

Thanks for reading : Switch words। List of switch words

Read more and get Life’s messages. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!